Pune Porsche Accident: पुणे कार दुर्घटना मामले की सुनवाई कर रही एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को तीन आरोपियों को 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. इसके साथ ही पब और बार संचालकों को निर्देश दिया कि वे अपने ग्राहकों को कितनी शराब परोसी जानी चाहिए, इसकी एक सीमा तय करें. क्योंकि फिर ग्राहक शराब पीने के बाद गाड़ी चलाकर अपने घर जाते हैं.
अदालत ने तीन आरोपियों - एक मालिक और विभिन्न रेस्तरां के दो प्रबंधकों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
इसके अलावा महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने मंगलवार को पुणे जिला आयुक्तालय के आदेश पर उन दो रेस्तरां को सील कर दिया, जहां एक घातक कार दुर्घटना मामले के आरोपी 17 वर्षीय लड़के को कथित तौर पर शराब परोसी गई थी.
पुणे के कल्याणी नगर में रविवार तड़के 17 वर्षीय किशोर ने कथित तौर पर नशे की हालत में अपनी पोर्श कार से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को कुचल दिया था.
पुलिस के अनुसार, शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि किशोर अपने दोस्तों के साथ रात साढ़े नौ से एक बजे के बीच दो रेस्तरां गया था और वहां उसने कथित तौर पर शराब पी थी.
जिला आयुलय के आदेश के बाद कोसी रेस्तरां और होटल ब्लैक क्लब को सील कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- 600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति...जानें कौन है Pune Porsche Accident के आरोपी का बिल्डर पिता