पुणे कार दुर्घटना मामले में महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने नाबालिग को शराब परोसने वाले दो Restaurants को सील कर दिया है. इस संबंध में Pune District Commissionerate ने महाराष्ट्र एक्साइज डिपार्टमेंट को आदेश दिया था. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इन Restaurants में घातक कार दुर्घटना मामले के आरोपी 17 वर्षीय लड़के को कथित तौर पर शराब परोसी गई थी जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन ने दी. बता दें कि पुणे के कल्याणी नगर में रविवार सुबह 17 वर्षीय किशोर ने कथित तौर पर नशे की हालत में अपनी पोर्श कार से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को कुचल दिया था.
पुलिस के अनुसार, शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि किशोर अपने दोस्तों के साथ रात साढ़े नौ से एक बजे के बीच दो रेस्तरां गया था और वहां उसने कथित तौर पर शराब पी थी. जिला आयुक्तालय के आदेश के बाद कोसी रेस्तरां और होटल ब्लैक क्लब को सील कर दिया गया है.