Pune Porsche Crash Case: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने 28 मई को दावा किया कि पोर्श कार हादसे में आरोपी नाबालिग के साथ विधायक का बेटा भी हादसे के समय कार में मौजूद था. पटोले ने आरोप लगाया कि विधायक ने मामले को कवर करने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया. साथ ही विधायक ने पुलिस पर दबाव बनाया और डॉक्टरों से बातचीत कर ब्लड सैंपल बदलने को कहा. नाना पटोले ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
बता दें कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि ससून अस्पताल के डॉक्टरों को किशोर के ब्लड सैंपल को बदलने के लिए तीन लाख रुपये का भुगतान किया गया था, ताकि उनमें शराब के अंश ना दिखें.
पटोले का आरोप है कि पुलिस ने मामले को कवर करने के लिए नाबालिग के पिता और दादा, दो डॉक्टरों और ससून अस्पताल के एक चपरासी को गिरफ्तार कर लिया है.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी किशोर के पिता बिल्डर विशाल अग्रवाल और दादा सुरेंद्र अग्रवाल 31 मई तक पुलिस हिरासत में हैं. उन पर आरोप है कि दोनों ने अपने ड्राइवर को पैसे का लालच देकर हादसे का पूरा दोष अपने सिर लेने का दबाव बनाया.
बता दें कि पुणे दुर्घटना पर राजनीतिक गरमाहट बढ़ी हुई है. 17 वर्षीय एक किशोर ने अपनी पोर्श से एक बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें 20 वर्षीय दो तकनीशियनों की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें- CM केजरीवाल को 2 जून को करना होगा सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत बढ़ाने की याचिका