Maharashtra: 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा के मौके पर एमएनएस की बड़ी रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में होगी. छत्रपति शिवाजी पार्क में राज ठाकरे की बड़ी रैली का आयोजन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रैली में राज ठाकरे NDA में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और मनसे के गठबंधन की खबरें तेजी से चल रही हैं. दोनों दलों के नेताओं के बीच मुलाकात भी बढ़ गई हैं. ऐसे में अटकलें तेज हैं कि मनसे, बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकती है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही राज ठाकरे ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. तभी से ये अटकलें हैं कि MNS, एनडीए में शामिल हो सकती है. सभी की नजर इस बात पर है कि आज की बैठक में राज ठाकरे क्या घोषणा करेंगे?
मनसे के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए एक पोस्ट में कहा गया है कि 'महाराष्ट्र के सैनिक शिवतीर्थ पर 'राज' की दहाड़ के लिए तैयार हैं. महाराष्ट्र की बुलंद आवाज, राज साहब न केवल ठाकरे की आवाज, बल्कि ठाकरे विचारों की विरासत भी हैं. राजसभा ऐतिहासिक शिवतीर्थ यानी भव्य और दिव् शिवाजी पार्क में होगी.'
कुछ दिनों पहले राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा है कि अगर राज ठाकरे एनडीए में शामिल होते हैं तो उनके लिए रेड कार्पेट बिछाया जाएगा. बता दें कि अगर गठबंधन हो जाता है तो मनसे को मुंबई में एक सीट दी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें- America में एक और भारतीय छात्र की मौत, 20 मार्च से था लापता