Mumbai : मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने के कारण इलाके में भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. हालात ऐसे हैं कि सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार नजर आ रही है. इस दौरान काफी मुश्किल से गाड़ियां आगे बढ़ पा रही हैं.
बता दें कि घाटोकपर में सोमवार शाम तूफान के कारण होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक 44 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Nomination: पीएम मोदी ने नामांकन किया दाखिल, वाराणसी से तीसरी बार लड़ रहे हैं चुनाव
गौरतलब है कि मुंबई में भयंकर तूफान ने तबाही मचाई है. शहर के घाटकोपर इलाके में सोमवार को तूफान के बाद तबाही का खौफनाक मंजर सामने आया है.
बताया जा रहा है कि यहां अब भी 60 लोग फंसे हैं. फंसे हुए लोगों के निकालने के लिए रेस्क्यू का काम तेजी से चलाया जा रहा है. घटना की तस्वीरें तूफान के मंजर बयान कर रही है.....