Lok Sabha Election 2024: शरद पवार (Sharad Pawar) ने लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री और नागपुर से भाजपा के उम्मीदवार नितिन गडकरी के प्रति नरम रुख अपनाने के सवाल को ज्यादा महत्व नहीं दिया. जब उनसे पूछा गया कि क्या नितिन गडकरी के साथ उनके दोस्ताना संबंधों की वजह से ही उनकी पार्टी केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतार रही तो पवार ने कहा, ''ऐसी कोई बात नहीं है.'' बता दें कि पवार की पार्टी की सहयोगी कांग्रेस ने विधायक विकास ठाकरे को नागपुर से गडकरी के खिलाफ मैदान में उतारा है.
पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला लोकसभा चुनाव में अपने भतीजे अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से होने और सुप्रिया की जीत की संभावना के संबंध में कहा, ''मतदान अभी होना है.''
नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पवार ने यह भी कहा विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, इस बारे में अभी तक कोई विचार नहीं हुआ है. पवार ने कहा, ''मैं साफ-साफ देख सकता हूं कि जनता का मिजाज बदल गया है. अब यह प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ है. इस सरकार में संस्थानों पर हमले हो रहे हैं.''
Cash for query row: महुआ मोइत्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज