Mumbai के पवई इलाके में पुलिस और BMC की टीम पर पथराव की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवई में अतिक्रमण हटाने पर पहले स्थानीय लोगों और प्रशासन के अधिकारियों के बीच बहस हुई जो बाद में बवाल में बदल गई. नाराज भीड़ ने बीएमसी और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई. भीड़ के पथराव में 5 पुलिसवालों के घायल होने की भी खबर है. इस बवाल के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें: NDA Meeting: एनडीए दल की बैठक में किस पर होगा 'शुक्र' और 'वार', जेडीयू-टीडीपी क्या मांग रही हैं?