Crime News: काला जादू करने के शक में पहले एक पुरूष और महिला को तीन घंटे तक बेरहमी से पीटा...और बाद में उन्हें आग में जिंदा जला दिया गया. ये सनसनीखेज वारदात हुई महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में. पूरा मामला बसेरवाड़ा गांव का है. जहां ग्रामीणों ने इस क्रूर वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात की खबर जब पुलिस तक पहुंची तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 15 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित रहम की भीख मांगते रहे लेकिन गांव में किसी ने भी उनकी मदद नहीं की.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान देउ अतलामी और जमनी तेलामी के रूप में हुई है. जिनकी अधजली लाश को गांव वालों ने नाले में फेंक दिया था.
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार-
1) अजय बापू तेलामी
2) भौजी शत्रु तेलामी
3) अमित सामा मडावी
4) मिर्चा तेलामी
5) बापू कंदरू तेलामी
6) सोमजी कंदरू तेलामी
7) दिनेश कोलू तेलामी
8) श्रीहरि बिरजा तेलामी
9) मधुकर देशु पोई
10) अमित उर्फ नागेश रामजी तेलामी
11) गणेश बाजू हेडो
12) मधुकर शत्रु तेलामी
13) देवजी मुहोंडा तेलामी
14) दिवाकर देवाजी तेलामी और
15) बिरजा तेलामी
ये सभी गढ़चिरौली के तालुका एटापल्ली का बरसेवाड़ा गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav की तबीयत बिगड़ी, पुलिस के जवानों ने गिरने से बचाया...VIDEO वायरल