Narendra Dabholkar murder case: नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में 11 साल बाद पुणे की विशेष सीबीआई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने वीरेंद्र तावड़े समेत 3 आरोपियों को बरी कर दिया है जबकि 2 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इस मामले में डॉक्टर वीरेन्द्र तावड़े, शरद कलस्कर, सचिन अंडूरे, विक्रम भावे और संजीव पुनालकेर मुख्य आरोपी थे. इनमें से सचिन अंडूरे और शरद कलस्कर को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.
नरेन्द्र दाभोलकर को 20 अगस्त 2013 को उस वक्त गोली मारी दी गई थी जब वो अपने घर से सैर के लिए निकले थे. सुबह करीब 7.15 बजे पर हमलावरों ने नजदीक से एक के बाद एक लगातार 5 गोलियां दागीी गई जिसमें से 2 गोली उनके सिर और छाती में लगी और वो जमीन पर जा गिरे. बाइक पर सवार हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हो गये और दाभोलकर की अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.