Maharashtra ByElection Result: पुणे (Pune) में कसबा सीट से तस्वीर साफ हो गई है. इस सीट से कांग्रेस के रविंद्र धंगेकर (Ravindra Dhangekar) ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार ने बीजेपी कैंडिडेट हेमंत रासने को 11,040 मतों से हराया है. इस जीत के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
कसबा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर की जीत पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि ''बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो गई है.'