प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश पहुंचकर कहा कि "महर्षि दयानन्द ने अपने दौर में महिलाओं के अधिकारों और उनकी भागीदारी की बात की थी... नई नीतियों के जरिए, ईमानदार कोशिशों के जरिए देश आज अपनी बेटियों को आगे बढ़ा रहा है, कुछ महीने पहले ही देश ने 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पास करके लोकसभा और विधानसभा में महिला आरक्षण सुनिश्चित किया है."
स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जन्म जयंती मना रहा है...मुझे खुशी है कि स्वामी जी के योगदानों को याद करने के लिए, उन्हें जन-जन तक पहुंचाने के लिए आर्य समाज यह महोत्सव मना रहा है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, "मेरा सौभाग्य रहा है कि स्वामी जी की जन्मभूमि गुजरात में मुझे जन्म मिला। उनकी कर्मभूमि हरियाणा और लंबे समय तक मुझे भी उस हरियाणा के जीवन को निकट से जानने-समझने का और वहां कार्य करने का अवसर मिला."