Canada: टोरंटो में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने पर भारत के महावाणिज्य दूतावास और ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने चिंता जताई है. दूतावास की ओर से कहा गया है कि रिचमंड हिल के विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़े जाने पर वो काफी दुखी हैं . इस घटना ने कनाडा के भारतीय समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. घटना से भारतीय समुदाय में चिंता और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है.
बता दें कि बुधवार को टोरंटो में असामाजिक तत्वों ने मिलकर गांधी प्रतिमा को तोड़ दिया है. इस दौरान आपत्तिजनक बयानबाजी की गई. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
स्थानीय मीडिया ने बताया कि यार्क क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार, योंग स्ट्रीट और गार्डन एवेन्यू इलाके में विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी की पांच मीटर ऊंची प्रतिमा को तोड़ दिया गया. बताया गया है कि प्रतिमा पर आपत्तिजनक शब्द भी लिखे गए हैं. पुलिस ने कहा कि वे इसे 'घृणा पूर्वाग्रह से प्रेरित घटना' मानते हैं.