Mahua Moitra Case: कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर को पत्र लिखा है. पत्र में महुआ ने 31 अक्टूबर को कमेटी के सामने पेश होने में असमर्थता जताई है. महुआ ने कहा कि वो 5 नवंबर के बाद ही कमेटी के सामने पेश हो सकती हैं. बता दें कि संसद की एथिक्स कमेटी ने 'पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने' के आरोपों के जवाब के लिए महुआ को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन भेजा था.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक्स पर लिखा, ''एथिक्स कमेटी के चेयरमैन ने 7.20 पर मुझे भेजे गए आधिकारिक ईमेल से बहुत पहले लाइव टीवी पर मेरे 31/10 के समन की घोषणा कर दी. सभी शिकायतें और स्वत: संज्ञान संबंधी हलफनामे भी मीडिया को जारी किए गए. मैं 4 नवंबर को अपने पूर्व-निर्धारित निर्वाचन क्षेत्र के कार्यक्रमों के समाप्त होने के पेश होने के लिए तैयार हूं.''
UP News: 'मत लड़ना 2024 का लोकसभा चुनाव'... जानिए किस सपा नेता को मिली फोन पर धमकी