भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है.वहीं, गुरुवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ उनके द्वारा दायर की गई शिकायत के संबंध में संसद की आचार समिति के सामने हुए हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी "संसद में 'पूछताछ के लिए नकद' में प्रत्यक्ष भागीदारी है". समिति के समक्ष सांसद निशिकांत दुबे और वकील अनंत देहाद्राई के बयान दर्ज किए जाएंगे.
इस दौरान निशिकांत दुबे ने कहा मीडिया से बातचीत में कहा कि "मैं वह सारी जानकारी दूंगा जो समिति मुझसे माँगेगी.जब भी समिति मुझसे बुलाएगी तो मैं उसके सामने उपस्थित हो जाऊंगा ...अभी जवाब ये है कि महुआ चोर है या नहीं?"