Mahua Moitra: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. महुआ के एक्स पार्टनर और वकील जय अनंत देहाद्राई ने महुआ के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कराते हुए घर में जबरन घुसने और डराने धमकाने का आरोप लगाया है.
देहाद्राई ने शिकायत में लिखा कि, 'कमेटी के सामने पेश होने के बाद महुआ मोइत्रा 5 और 6 नवंबर को बिना सूचना दिए उनके घर आ गई थीं. उन्हें डर है कि मोइत्रा उनके डॉगी हेनरी के बहाने उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर सकती हैं.'
बता दें कि मोइत्रा और देहाद्रई के बीच मनमुटाव का कारण उनका पालतू डॉगी हेनरी बताया जाता है. दोनों ने एक दूसरे पर हेनरी को 'चोरी' करने का आरोप भी लगाया है. हेनरी की कस्टडी का मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है. फिलहाल, ये डॉगी अभी महुआ मोइत्रा के पास है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में वकील जय अनंत देहाद्राई ने सीबीआई और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को बीते दिनों चिट्ठी लिखकर बताया था कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत ली थी. इसके बाद मामला बढ़ा और पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी ने जांच की थी.