Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा 129 दिन बाद मंगलवार को जेल से रिहा हुए. देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 10 फरवरी को जमानत दी थी. लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद आशीष मिश्रा को मंगलवार को लखीमपुर जेल से रिहा किया गया.
बता दें कि पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा का आरोप आशीष मिश्रा पर लगा था. जिसके बाद उन्हें 9 अक्टूबर के दिन गिरफ्तार किया गया था.
आइए अब आपको बताते हैं कि आशीष मिश्रा पर क्या आरोप थे?
लखीमपुर कांड में अब तक क्या-क्या हुआ?
3 अक्टूबर 2021
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया गांव में किसानों को रौंद दिया गया.
इस हिंसा में 4 किसानों के अलावा तीन बीजेपी कार्यकर्ता और एक पत्रकार की मौत हो गई.
4 अक्टूबर 2021
बहराइच जिले के किसान जगजीत सिंह ने आशीष मिश्रा समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई.
6 अक्टूबर 2021
बीजेपी पार्षद सुमित जायसवाल ने भी FIR दर्ज करवाई.
5 अक्टूबर 2021
लखीमपुर हिंसा की जांच के लिए SIT का गठन किया गया.
9 अक्टूबर 2021
सुबह आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया. करीब 12 घंटे चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
10 फरवरी 2022
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष मिश्रा को जमानत दी
15 फरवरी 2022
129 दिन बाद आशीष मिश्रा जेल से रिहा हुए
ये भी पढ़ें| UP Election 2022: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल का दावा- राहुल ने तो सर्जिकल स्ट्राइक को सैल्यूट किया था