पुलिस ने गुजरात में वडोदरा के निकट हुई नौका दुर्घटना के संबंध में हरनी झील के मनोरंजन क्षेत्र का संचालन करने वाली कंपनी के साझेदार विनीत कोटिया को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इसी के साथ इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई.
पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया ने बताया कि विनीत कोटिया को शहर पुलिस ने उसकी दुकान से गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा, ‘‘18 जनवरी को हुई नौका दुर्घटना के बाद हरनी पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में विनीत कोटिया का नाम शामिल था... कोटिया प्रोजेक्ट्स में उसकी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि उसके पिता की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है, घटना के बाद से विनीत फरार था.’’
पुलिस अधिकारी ने जांच के बारे में कहा कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों ने हादसे में शामिल नौका का मंगलवार को निरीक्षण किया. मोमाया ने बताया कि पुलिस ने उस कंपनी से भी जानकारी एकत्र की, जिसने यह नाव ठेकेदार को बेची थी. यह हादसा 18 जनवरी को हुआ था. इस हादसे में 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई थी जबकि 18 छात्रों और दो शिक्षकों को बचा लिया गया था, ये छात्र पिकनिक मनाने के लिए आये.
राहुल गांधी और कन्हैया कुमार समेत कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज, असम के CM ने दी जानकारी