दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 'बुली बाई' ऐप के मुख्य साजिशकर्ता को असम (assam) से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि IFSO स्पेशल सेल ने इस 20 वर्षीय आरोपी नीरज बिश्नोई (Neeraj Bishnoi) को गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है और असम के जोरहाट के दिगंबर इलाके का रहने वाला है.
ये भी देखें । Air India की फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव, इटली से आई थी जहाज
आरोपी युवक को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम गुरुवार दोपहर इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर पहुंची. IFSO के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि गिरफ्तार युवक नीरज बिश्नोई ने ही 'बुली बाई' ऐप को बनाया और यही ऐप के ट्विटर अकाउंट का मेन होल्डर था. बता दें कि बुली बाई ऐप मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.