Bihar: पटना के सिविल कोर्ट में अचानक ट्रांसफार्मर के फटने से बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि ज्यादा लोड की वजह से ट्रांसफार्मर फट गया और उसने आग लग गई. इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए.
घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. ये धमाका उस वक्त हुआ जब कई लोग वहां मौजूद थे.
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी और पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. घटना के बाद गुस्साए वकीलों ने जिला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गये