देशभर में मकर संक्रांति को लेकर उत्साह का माहौल है. इस बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है. इस तस्वीरों में पीएम मोदी गाय को चारा खिलाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, अपने सरकारी आवाज पर पीएम मोदी ने मकर संक्रांति के मौके परगायों को चारा खिलाया, जिसके बाद उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वयारल हो गई.
तस्वीर में दिल्ली स्थित अपने आवास पर पीएम मोदी गयों को चारा खिलाते देखे जा सकते हैं. प्रधानमंत्री अपने हाथों से एक एक करके गायों को चारा खिला रहे हैं. इस बीच गायें भी उनके आस-पास उमड़ी हुई है. बता दें कि इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही पीएम मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं.