मकर सक्रांति (Makar Sankranti) के पर्व पर पश्चिम बंगाल में गंगासागर (Gangasagar mela) की यात्रा करने पहुंचे करीब 600 यात्रियों की जान पर बन आई. बंगाल की खाड़ी से गंगासागर की ओर जा रहे इन तीर्थयात्रियों की नाव समुद्र में उठ रही लहरों के बीच काकद्वीप (Kakdwip) में फंस गई, जिसके बाद आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कई तीर्थयात्रियों (Pilgrim) को नावों के जरिए सुरक्षित बचा लिया गया है.
बता दें कि हर साल मकर सक्रांति के पर्व पर गंगासागर में मेला लगता है, जिसमें स्नान करने के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु पहुंचते हैं.
यहां भी क्लिक करें: Makar Sankranti Mela: ओडिशा में मकर सक्रांति के मेले में भगदड़, बच्चों समेत 12 लोग घायल, एक की मौत