केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू (Minister of Law and Justice Kiren Rijiju) ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) द्वारा खुफिया ब्यूरो (IB) और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) की संवेदनशील रिपोर्ट के कुछ अंशों को सार्वजनिक मंच पर रखा जाना ‘गंभीर चिंता का विषय’ है.
उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियां (Intelligence Agencies) देश के लिए गोपनीय तरीके से काम करती हैं और अगर उनकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाती है, तो वे भविष्य में ऐसा करने से पहले ‘दो बार सोचेंगी।’
रीजीजू सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के हाल ही में सार्वजनिक किए गए कुछ प्रस्तावों से जुड़े सवालों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. इन प्रस्तावों में शीर्ष अदालत द्वारा हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के पद के लिए सुझाए गए कुछ नामों के संबंध में आईबी और रॉ की रिपोर्ट के कुछ अंश शामिल थे.
ये भी देखें- Collegium System: कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने CJI चंद्रचूड़ को लिखी चिट्ठी, जानिए कॉलेजियम क्या कहा ?