कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव (Congress President Election) लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) इन दिनों अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त है. इसी कड़ी में वो बुधवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में थे. यहां मीडिया से रूबरू होने के दौरान पत्रकारों ने उनसे 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) में कांग्रेस के पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर सवाल पूछा, इस पर उन्होंने कहा कि 'बकरे ईद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे'. खड़गे के इस बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने उनपर मुसलमानों को अपमानित करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें: Karnataka Hijab Row: हिजाब विवाद पर बंटी SC के दोनों जजों की राय, बड़ी बेंच को भेजा गया मामला
दरअसल भोपाल में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान पत्रकारों ने खड़गे से पूछा कि वैसे तो आपका अध्यक्ष चुना जाना तय है. ऐसे में अगर आप अध्यक्ष बनते हैं, 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा, आप या राहुल गांधी? इस पर खड़गे ने कहा कि हमारे यहां एक कहावत है, मैं बहुत जगह रिपीट करता हूं, बकरा ईद में बचेगा तो मोहर्रम में नाचेंगे. पहले तो मेरा चुनाव खत्म होने दो, अध्यक्ष बनने दो, उसके बाद देखेंगे.
इसे भी पढ़ें: UP Flood: बेमौसम बारिश से यूपी में हाहाकार, बाढ़ प्रभावित 15 जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
उधर खड़गे के इस बयान पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (BJP Spokesperson Shahzad Poonawalla) ने अपने एक ट्वीट में लिखा- कांग्रेस परिवार की ओर से चुने गए प्रॉक्सी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार से पूछा गया कि 2024 में कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार कौन होगा. उनका जवाब था "बकरा ईद मे बचेंगे तो मोहर्रम मे नाचेंगे." सबसे पहले मुहर्रम कोई जश्न नहीं, बल्कि मातम है ! यह मुसलमानों का अपमान है.