पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamata banerjee) ने सोमवार को राज्यपाल धनखड़ (jagdeep dhankhar) को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया. ममता बनर्जी ने राज्यपाल (Governor) के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, उनके बयान से आहत हूं.
राज्यपाल धनखड़ ने एक दिन पहले कहा था कि राज्य 'लोकतंत्र के लिए गैस चेंबर बन गया है.' स्पष्ट है कि दोनों नेताओं के बीच मतभेद काफी ज्यादा बढ़ गए हैं.
ममता ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं इसके लिए, पहले से ही माफी मांगती हूं. वह (जगदीप धनखड़) लगभग हर दिन कुछ न कुछ ट्वीट कर, मुझे या मेरे अधिकारियों के खिलाफ कमेंट करते हैं. वे असंवैधानिक और अनैतिक बातें कहते हैं. वे निर्देश और सलाह देते हैं, चुनी हुई सरकार मानो बंधुआ मजदूर बनकर रह गई है, इसलिए मैंने उन्हें अपने ट्विटर अकाउंट से ब्लॉक कर दिया है. मैं हर दिन व्यथित (irritate)हो रही हूं .'
इससे पहले जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर टीएमसी सरकार पर हमला बोला था.
और पढ़ें- Assembly Election 2022: रैलियों की इजाजत 11 फरवरी तक नहीं, EC ने बदले चुनाव प्रचार के नियम
उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,"बंगाल लोकतंत्र के लिए एक गैस चैंबर बन रहा है. हम इसे मानवाधिकारों के उल्लंघन की प्रयोगशाला नहीं बनने दे सकते. हम इस मिट्टी को खून में भीगने नहीं दे सकते. बंगाल में कानून का राज नहीं है. यहां केवल शासक ही शासन करता है. संविधान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है."