ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंची हैं. बुधवार को ममता बनर्जी ने पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को राखी बांधी और उसके बाद दीदी बांद्रा में स्थित ठाकरे के आवास ‘मातोश्री' पहुंचीं. वहां ममता बनर्जी ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.
‘इंडिया' गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा ये सवाल पूछे जाने पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिक चिंता देश को बचाना है. ''