West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को सड़क मार्ग से बर्दवान से कोलकाता (Kolkata) लौटते समय माथे पर चोट लग गई. मुख्यमंत्री के काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई तो उनकी कार ने तुरंत ब्रेक लगा दिया. इसे लेकर ममता बनर्जी ने बताया कि एक गाड़ी अचानक उनकी कार के सामने आ गई. हैंड ब्रेक लगाने के कारण वो बच गईं और सिर्फ सिर पर चोट लगी. ममता बनर्जी ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि ''आज मैं मर ही जाती, 200 की रफ्तार से गाड़ी आ रही थी.'' उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच करेगी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "एक गाड़ी अचानक मेरी कार के सामने आ गई. गाड़ी तेज रफ्तार में थी. मैं हैंड ब्रेक लगाने के कारण बच गई और सिर्फ सिर पर चोट लगी. पुलिस जांच करेगी."
बता दें कि खराब मौसम के कारण ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर से सफर नहीं कर रही थीं. आज दिन में पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद ममता बनर्जी सुर्खियों में बनी हुई हैं.