दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग मिलकर एक शख्स की पिटाई करते नज़र आ रहे हैं. कोई उसके हाथ पकड़ता है तो कोई गर्दन पकड़ लेता है. उसकी शर्ट के सारे बटन तक खुल जाते हैं. वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि टोपी पहने एक शख्स बुजुर्ग को पीट रहा होता.जबकि कुछ लोग उसे ऐसा करने से रोकते हैं. इसके बाद पीछे से एक और शख्स आता है. वो उस टोपी वाले शख्स को पीटना शुरू कर देता है.
ये भी पढ़ें : Delhi में प्रदूषण के चलते मेट्रो ने 40 अतिरिक्त ट्रेनें शुरू कीं
इस वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'दिल्ली मेट्रो में लड़ाई हो रही.क्योंकि अंकल दूसरे शख्स के पैर पर चढ़ गए थे.' इस वीडियो को अभी तक 48 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है.