प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) की सभा में फर्जी एनएसजी जवान (Army personnel) बने शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री जब 19 जनवरी को मुंबई (mumbai) गए थे और उन्होने एमएमआरडीए (MMRDA) मैदान में कार्यक्रम किया था उस दौरान एक शख्स एनएसजी का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर घुसने की कोशिश कर रहा था.बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) पुलिस (Mumbai Crime Branch) ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी 35 वर्षीय रामेश्वर मिश्रा (Rameshwar Mishra) नवी मुंबई का रहने वाला है. वह भारतीय सेना की गार्ड्स रेजीमेंट का जवान होने का दावा कर रहा है.
पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है. वहीं सेना, आईबी, दिल्ली पुलिस और पीएम सुरक्षा अधिकारी जैसी कई एजेंसियां संदिग्ध की जानकारी की जांच कर रही हैं कि वह वीवीआईपी सेक्शन में जाने की कोशिश क्यों कर रहा था.