Objectionable Remarks over PM Modi and Amit Shah: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक मिमिक्री आर्टिस्ट (mimicry artist) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह की नकल करना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ा. आरोपी मिमिक्री आर्टिस्ट का नाम आदिल अली (Adil Ali) है.
ये भी पढ़ें| Graduate Chaiwali: पटना की जुबां पर चढ़ा 'ग्रेजुएट चायवाली' का स्वाद, नौकरी नहीं मिली तो लगाया ठेला
इस मामले की जानकारी देते हुए छोटी ओमटी के थानेदार एसपीएस बघेल (SPS Baghel) ने बताया कि सोशल मीडिया पर मिमिक्री का वायरल वीडियो उनके मोबाइल पर भी पहुंचा था. जिसके बाद उन्होंने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया था. आरोपी आदिल अली को सोमवार रात ही गिरफ्तार कर लिया गया है.