पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए एक बार फिर देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम भारतीयों को इस बात का गर्व भी है कि हमारा देश लोकतंत्र की जननी भी है.
लोकतंत्र हमारी रगों में हैं, हमारी संस्कृति में है. सदियों से यह हमारे कामकाज का भी एक अभिन्न हिस्सा रहा है. स्वभाव से हम एक लोकतांत्रिक समाज हैं.
बता दें कि पीएम मोदी की तरफ से देश को अपने विचार साझा करने वाले इस रेडियो कार्यक्रम का यह 97वां और साल 2023 का पहला एपिसोड था.