Manali Video: मनाली में चलती कार में खतरनाक स्टंट करते दो लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ड्राइवर को आगे के दोनों दरवाजे खोल के कार चलाते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद कुल्लू पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस विभाग ने ट्रैफिक एक्ट के तहत चालान काटा है. कुल्लू पुलिस ने चालान की एक तस्वीर फेसबुक पर शेयर की है.
पुलिस ने लिखा, ''सोशल मीडिया में एक वीडियो दिखाई जा रही है जो मनाली की है. जिसमें एक गाड़ी नम्बर HR23K7764 के चालक और सवारी ने गाड़ी की दोनों खिड़की को खोल कर गाड़ी चला रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कुल्लू पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इस गाड़ी का यातायात अधिनियम के तहत 3500/- रुपये का चालान किया है.''
Noida News: निवेश के नाम पर एक ही परिवार के चार लोगों से 84 लाख रुपये की ठगी, ऐसे किया फर्जीवाड़ा