Manipur News: मणिपुर में ताजा हिंसा के बीच दो अलग-अलग घटनाओं में पांच नागरिकों की मौत हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बिष्णुपुर जिले में हथियारबंद बदमाशों द्वारा एक खेत की काम कर रहे चार लोगों की हत्या कर दी गई. मारे गए चारों लोग मैतेई हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है.
हत्याओं के बाद इंफाल घाटी के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. एक अलग घटना में इंफाल पश्चिम जिले में संदिग्ध आतंकवादियों और सशस्त्र ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी में 23 साल के मैतेई युवक की मौत हो गई.
अधिकारी ने बताया कि लोगों को गोली मारने के बाद बदमाश उन पहाड़ी इलाकों की ओर भाग गए, जहां से वे आए थे. इसी के साथ राज्य में बुधवार से अब तक करीब सात लोगों की हत्या की जा चुकी है जिनमें पुलिस के दो कमांडो भी शामिल हैं.
Gujarat: वडोदरा के पास झील में नाव पलटने से 14 स्कूली छात्रों व दो शिक्षकों की मौत