Manipur News: भारतीय सेना (Indian Army) के किडनैप किए गए जूनियर कमीशंड अधिकारी को शाम को सुरक्षाबलों ने बचा लिया. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. अधिकारी की पहचान कोन्सम खेड़ा सिंह के रूप में हुई है. अधिकारी का सुबह मणिपुर के थौबल में उनके घर से कुछ तथाकथित असामाजिक तत्वों द्वारा अपहरण कर लिया गया था.
जेसीओ को बचाने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एक समन्वित तलाशी अभियान चलाया गया. इसके बाद शाम 6.30 बजे उनकी सुरक्षित रिहाई हो सकी.
जूनियर कमीशंड अधिका फिलहाल एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में है और जांच शुरू कर दी गई है.