Manipur Violence: सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी को अब मणिपुर में हिंसा रोकने की जिम्मेदारी मिली है. मणिपुर सरकार ने 24 अगस्त को रिटायर्ड कर्नल नेक्टर संजेनबम (Nectar Sanjenbam ) को पांच साल के लिए मणिपुर पुलिस (Manipur Police) विभाग में वरिष्ठ अधीक्षक (कॉम्बैट) नियुक्त किया.
मणिपुर के संयुक्त सचिव (गृह) द्वारा 28 अगस्त को जारी एक आदेश में कहा गया कि ये नियुक्ति 12 जून के कैबिनेट फैसले के बाद की गई है.
ये भी पढ़ें: चीन-पाकिस्तान को PM मोदी की दो टूक, अरुणाचल या कश्मीर कहीं भी कर सकते हैं G-20 मीटिंग
बता दें कि मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच पिछले दो महीनों में 170 से अधिक लोगों की जान चली गई है. जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड कर्नल नेक्टर संजेनबम ने साल 2015 में म्यांमार में भारत के सर्जिकल हमलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.