Manipur News: सीनियर पुलिस अधिकारी अमित कुमार मोइरंगथेम के अपहरण के विरोध में पांच जिलों में मणिपुर पुलिस (Manipur Police) कमांडो ने अपने हथियार रखकर अनोखा प्रदर्शन किया. कमांडो ने मांग करते हुए कहा कि हमला होने पर उन्हें जवाबी कार्रवाई करने की अनुमति दी जाए. कथित तौर पर हमले में शामिल लोग मैतेई सतर्कता समूह अरामबाई तेंगगोल के थे. कमांडोज ने इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर पुलिस की अभियान शाखा में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को पुलिस और सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई के बाद बचा लिया गया. पुलिस अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
अधिकारियों ने घटना को लेकर कहा कि अरामबाई तेंगगोल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम सात बजे के आसपास इंफाल पूर्व के वांगखेई में कुमार के घर पर हमला किया. अधिकारियों ने कहा कि इस गोलीबारी का कारण यह था कि संबंधित अधिकारी ने वाहन चोरी में कथित संलिप्तता के लिए समूह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था.
Himachal Pradesh: सीएम सुक्खू का इस्तीफे से इनकार, बजट हुआ पास, क्या बच जाएगी कांग्रेस सरकार?