Manipur: मणिपुर के सबसे बड़े विद्रोही संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट यानी UNLF ने हिंसा का रास्ता छोड़कर पूर्वोत्तर में स्थायी शांति के रास्ते में अहम कदम उठाया है. संगठन ने केन्द्र सरकार के साथ नई दिल्ली में एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है. इससे पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मणिपुर में शांति स्थापित करने के संकेत दिये थे.
अमित शाह ने एक्स पर कहा है कि "भारत सरकार और मणिपुर सरकार द्वारा यूएनएलएफ के साथ आज हस्ताक्षरित शांति समझौता छह दशक लंबे सशस्त्र आंदोलन के अंत का प्रतीक है. पूर्वोत्तर में स्थायी शांति स्थापित करने के मोदी सरकार के अथक प्रयासों में एक नया अध्याय जुड़ गया है" यह पीएम के सर्वसमावेशी विकास और पूर्वोत्तर भारत में युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान करने का दृष्टिकोण से एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.