Manipur News: मणिपुर के तेंगनोउपल जिले के सीमावर्ती शहर मोरेह में सुरक्षाबलों और संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि इस हमले में मणिपुर राज्य पुलिस कमांडो यूनिट से जुड़े आईआरबी कर्मी वांगखेम सोमोरजीत की जान चली गई. संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने एसबीआई मोरेह के पास एक अस्थायी कमांडो पोस्ट पर बम फेंके और गोलीबारी की. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
पुलिस ने बताया कि एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में सीमावर्ती शहर में राज्य बलों द्वारा दो संदिग्धों को गिरफ्तार किए जाने के 48 घंटे बाद संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों की चौकी पर गोलीबारी की.
इससे पहले, मणिपुर सरकार ने तेंगनोउपल में ''शांति भंग होने, सार्वजनिक सद्भाव बिगड़ने और मानव जीवन एवं संपत्ति को गंभीर खतरे की आशंका'' संबंधी जानकारी मिलने के बाद 16 जनवरी को देर रात 12 बजे से पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया था.
पुलिस ने एसडीपीओ सी आनंद की पिछले साल अक्टूबर में की गई हत्या मामले के दो मुख्य संदिग्धों फिलिप खोंगसाई और हेमोखोलाल माते को गिरफ्तार किया था. दोनों ने सुरक्षाकर्मियों के वाहनों पर गोलीबारी की थी जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया.