Imphal Curfew: मणिपुर (Manipur) के इंफाल (Imphal) में तनाव के बीच तत्काल कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है. यहां छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू लगाया गया है. इससे पहले बुधवार को इंफाल में प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प की खबर सामने आई थी जिसके बाद अब कफ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि राज्य में दो लापता स्टूडेंट्स की हत्या को लेकर राज्य में छात्रों का विरोध प्रदर्शन चल रहा था. इस दौरान हिंसा बढ़ गई.
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प
गौरतलब है कि 26 सितंबर को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई. हिंसक झड़प पर काबू पाने के लिए यहां पुलिस को गोली चलानी पड़ी. उधर, आज यानी बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन हुआ. हजारों छात्र सड़क पर विरोध जताने उतरे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिसमें कुछ स्टूडेंट घायल हुए हैं.