Manipur violence: एक जनवरी को मणिपुर के थौबल जिले में कथित तौर पर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और पांच अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि अज्ञात बंदूकधारियों ने स्थानीय लोगों को निशाना बनाकर गोलीबारी की. हमले के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने तीन चारपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
हिंसा के बाद थौबल, इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने हिंसा की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.