मणिपुर में जातीय हिंसा के दौरान मारे गए 64 लोगों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं जिसकी जानकारी अधिकारियों ने दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था शवों को परिजनों को सौंपा गया.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि, इन शवों को मुर्दाघरों में रखा गया था जिसमे से 60 कुकी तो चार शव मैतई समुदाय के लोगों के हैं.
‘कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी' नामक संगठन ने एक बयान जारी करके बताया कि, शुक्रवार को फैजांग के शहीद कब्रिस्तान में कुकी लोगों के शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अहम ये है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मणिपुर हिंसा में 175 लोगों की मौत हुई और अबतक 169 शवों की पहचान की जा चुकी है.