Manipur Violence: भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति पर चर्चा के दौरान ब्रिटेन की संसद में मणिपुर सांप्रदायिक मुद्दा उठाया गया. इस दौरान विंचेस्टर के लॉर्ड बिशप के एक सवाल का जवाब देते हुए ब्रिटिश विदेश सचिव डेविड कैमरन ने कहा मणिपुर संघर्ष के धार्मिक हिस्से को स्वीकार किया जाना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, 'यह कहना सही है कि हमें इस झगड़े के कुछ धार्मिक पहलुओं को कम करके नहीं आंकना चाहिए. हां, कभी-कभी यह सांप्रदायिक, आदिवासी या जातीय हिंसा होती है, लेकिन कई मामलों में, इसका एक स्पष्ट धार्मिक हिस्सा होता है.
"...ऐसे मौके आए हैं जब हमने भारत सरकार के सामने कुछ मुद्दा उठाया है. यह जारी रहना चाहिए." उन्होंने डेविड कैंपानेल की एक रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें मणिपुर में घाटी के निवासियों और पहाड़ी जनजातियों दोनों के बीच चर्चों के विनाश पर प्रकाश डाला गया था.