Indian Army Soldier killed in Manipur: भारतीय सेना के एक जवान का शव इम्फाल के पूर्वी जिले में मिला है. जानकारी के मुताबिक जवान के शव को गोलियों से छलनी किया गया है, आपको बता दें कि शनिवार 16 सितंबर को कुछ हथियारबंद लोगों ने सेना के जवान का अपहरण कर लिया था.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जवान छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था जिसके बाद तीन हथियारबंद लोगों ने शनिवार को बंदूक की नोक पर डिफेंस सर्विस कोर के जवान को बंदक बना लिया था. मृतक जवान की पहचान 49 साल के सर्टो थांगथांग कोम के नाम से हुई है. जोकि इम्फाल पश्चिम जिले के हैप्पी वैली के तारुंग का निवासी था. सैनिक के परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है.