Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में CBI ने 16 अक्टूबर को 6 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. इन सभी लोगों पर गैंगरेप और हत्या का आरोप लगा है.
इस मामले में CBI ने बताया कि आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म, हत्या, किसी महिला की लज्जा भंग करने और आपराधिक षड्यंत्र समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. अपराधों में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान करने समेत बाकी के पहलुओं की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Manipur News: मणिपुर सरकार ने राज्य में बढ़ाया इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध
बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा के बीच जुलाई में एक शर्मनाक वीडियो सामने आया था. देश भर में इस घटना की आलोचना हुई. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने खुद इस मामले में हस्तक्षेप किया और जांच CBI को सौंप दी.