Manipur Violence: मणिपुर में एक कॉन्स्टेबल का हथियारबंद लोगों के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है. दरअसल, राज्य के चुराचांदपुर में गुरुवार रात हिंसक भीड़ ने एसपी और डीसी कार्यालयों वाले सरकारी परिसर में घुसकर वाहनों को आग लगा दी थी और जमकर तोड़फोड़ की.
इसी दौरान का वीडियो सामने आया है, जिसमें जिला पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को कथित तौर पर हथियारों से लैस लोगों के साथ देखा गया. इसके बाद ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया.
बता दें कि अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा बलों के जरिए इस्तेमाल की जाने वाली कई बसों और ट्रकों को आंदोलनकारियों ने जला दिया था. इस दौरान कार्यालयों में घुसे लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. हालांकि हालात बेहद स्थिर अब हैं. जानकारी के मुताबिक, इस हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- Alipur Fire: अलीपुर में दो पेंट और केमिकल गोदामों में आग लगने से 11 लोगों की मौत