Manipur violence: मणिपुर के थौबल जिले में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अवैध नशीली दवाओं के व्यापार के माध्यम से एकत्र किए गए धन को लेकर विवाद का नतीजा थी. प्रतिबंधित संगठन रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट ने कहा कि बंदूकधारी उसी के संगठन के थे.
अधिकारियों ने कहा कि जिस इलाके में गोलीबारी हुई वहां दो जनवरी को हालात सामान्य हैं. इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.