Manipur violence: मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर एनआईए ने विदेशी कनेक्शन का खुलासा किया है. जांच एजेंसी एनआईए का कहना है कि म्यांमार और बांग्लादेश स्थित उग्रवादी संगठनों ने मणिपुर में हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भारत के उग्रवादी समूहों के एक वर्ग के साथ साजिश रची थी. एनआईए ने 30 सितंबर को कहा कि उसने इस मामले में चुराचांदपुर से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर विदेशी धरती से भारत के खिलाफ की जा रही आतंकी साजिश का हिस्सा है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान सेमिनलुन गंगटे (Seiminlun Gangte) के रूप में हुई है. एनआईए ने साजिश मामले की जांच के लिए 19 जुलाई को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था
इंडिया टुडे ने रविवार को एनआईए के हवाले से बताया है कि 'जांच से पता चला है कि म्यांमार और बांग्लादेश स्थित आतंकवादी समूहों ने विभिन्न जातीय समूहों के बीच दरार पैदा करने और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के इरादे से हिंसा की घटनाओं में शामिल होने के लिए भारत में उग्रवादी नेताओं के एक वर्ग के साथ साजिश रची है.
इससे पहले सप्ताह में, आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने साजिश में कथित संलिप्तता के लिए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 3 मई, 2023 से मणिपुर में लगातार जारी नैतिक हिंसा ने 160 से अधिक लोगों की जान ले ली है।
राज्य में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसक विरोध प्रदर्शन में कई सैकड़ों लोग घायल हुए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं
Pakistan : भारत-पाक बॉर्डर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी ड्रोन, चेकिंग में हथियार-हेरोइन मिले