Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता ने बड़ा बयान दिया है. अपने बयान में कलिता ने मणिपुर में जातीय संघर्ष को 'राजनीतिक समस्या' करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मणिपुर में हिंसा कब तक जारी रहेगी.
'लूटे गए 4000 हथियारों के वापस आने तक जारी रहेगी हिंसा'
मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कलिता ने कहा कि जब तक सुरक्षाबलों से लूटे गए लगभग 4,000 हथियार आम लोगों से बरामद नहीं कर लिए जाते, तब तक हिंसा की घटनाएं जारी रहेंगी. बता दें कि यहां लंबे समय से दो जातियों के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच मैतई और कुकी समुदाय के सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है.