Manipur Viral Video: मणिपुर (Manipur) में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने (two women nude) के मामले में पुलिस ने अब पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 19 साल के युमलेम्बम नुंगसिथोई मेटेई के रूप में हुई है. इससे पहले शुक्रवार तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. कोर्ट ने चारों आरोपियों को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
बता दें कि 19 जुलाई को सामने आए वीडियो में दो महिलाओं को पुरुषों का एक समूह बिना कपड़ों के परेड करवा रहा था. इस शर्मनाक घटना की देशभर में आलोचना हो रही है. राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने लोगों को आश्वसन दिया है कि हर एक आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाएगी. इसके लिए राज्य में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है.
वहीं, दूसरी ओर मणिपुर में बीते करीब 3 महीने से जारी हिंसा के बीच महिलाओं के साथ हुए अभद्र व्यवहार पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सफाई देते हुए कहा कि मणिपुर के अधिकारियों से महिलाओं से संबंधित घटनाओं पर 3 बार रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन आयोग को कोई जवाब नहीं मिला.