Manipur Violence : मई के महीने में मणिपुर (Manipur) में शुरू हुई हिंसा अभी भी जारी है. बुधवार को प्रदर्शनकारी भीड़ ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ही एक दफ्तर में आग लगा दी और उस पर पथराव भी किया है. कार्यालय के गेट की खिड़कियां टूट गईं और परिसर में खड़ी महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशे भी टूट गए. मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने आग को बुझा दिया, लेकिन तब तक सामान खाक हो चुका था. हालांकि कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शन दो छात्रों की हत्या के विरोध में आयोजित किया गया था. बुधवार को प्रदर्शनकारियों और आरएएफ के जवानों के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में 45 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से ज्यादातर छात्र हैं.
हालांकि छात्रों की हत्या के मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई निदेशक अजय भटनागर मामले की जांच करने के लिए बुधवार को ही इंफाल पहुंच गए. उधर, मणिपुर सरकार ने पहाड़ी इलाकों में AFSPA को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है.
इसे भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा के बीच बोले सीएम एन. बीरेन सिंह, धीमे-धीमे स्थापित हो रही शांति
बता दें कि मई 2023 में मणिपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा शुरू हुई थी. बीते चार महीनों में उपद्रवियों ने कई मंदिर, घर, चर्च, संस्थान में तोड़फोड़ कर तबाह कर दिया. इसमें अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है.