Manipur Viral Video: मणिपुर (Manipur) के वायरल वीडियो के मामले में विपक्ष की ओर से सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने के दो दिन के अंदर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने इस वायरल वीडियो (Viral Video) की जांच का जिम्मा सीबीआई (CBI) को सौंप दिया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था.
दो महिलाओं को निर्वस्त्र करवाई गई थी परेड
इस वीडियो में कुछ लोग दो महिलाओं को नग्ग अवस्था में लेकर जा रहे थे. इन महिलाओं के साथ छेड़खानी भी की जा रही थी. मामला तूल पकड़ने के बाद वीडियो के आधार पर पुलिस ने 14 लोगों की पहचान की थी. जिनमें 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इस मुद्दे पर विपक्ष सदन के अंदर और बाहर लगातार सरकार को घेरने में जुटा है.
मणिपुर में पिछले करीब ढाई महीने से हिंसा जारी है. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में कुछ लोग दो महिलाओं को नग्ग अवस्था में घुमा रहे थे और उनके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य में हिंसा और बढ़ गई. वहीं राजनीति भी गरमा गई. विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधने लगा तो सत्ता पक्ष विपक्ष पर ही राजनीति करने का आरोप लगाने लगा.
पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार
इसके बाद मामले में कार्रवाई हुई और पुलिस ने वीडियो के जरिए पहचान करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं विपक्ष की ओर से संसद में चर्चा की मांग की जाने लगी. सत्ता पक्ष की ओर से इस मुद्दे पर चर्चा की हामी भी भर दी गई. लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा. विपक्ष पीएम मोदी से इस मुद्दे पर जवाब की मांग करने लगा. लेकिन सत्ता पक्ष इसके लिए तैयार नहीं है.